Stealth • 12d
भाई साहब, मैं एक सनातन धर्मी हूं, जानता हूं कि, किसी की उम्मीद या किसी की पैसा लूटन, आधार्मिक होता है। परंतु किसी की दिल या मन जितना !! बहुत मुश्किल काम होता है, पिछले 11 12 सालो से मैं सबका दिल जितता आया हुआ हूं। थोड़ी कुछ पैसों के लिए scam करने से नाम घर का नाम बदनाम तो हो ही जाएगा, ना मेरा दिल भरता ना उनका शौक को रोक को रोक पाता। सच्ची दिल से मांग रहा हूं, उसे भगवान के आगे माता ठोक कर मैंने इन मैसेज लगाया, हो सके तो कुछ इन्वेस्ट करो वरना भगवान को छोड़ो, धन्यवाद। उस जटाधारी शिव की कसम खाके कहता हूं। मेरा जटाधारी केश तेल तो किसी का नुकसान तो नहीं करेगा। चाहे वह लोग मुझे और मेरे परिवार को भला कहे या बुरा कहे ।
Download the medial app to read full posts, comements and news.