Stealth • 25d
किसान को जुटा बुवाई के लिए 10 से ₹30000 की आवश्यकता होती है पर कभी-कभी किसान के पास इतनी भी आमदनी नहीं होती है वह अपने खेत की बुवाई कर सके जिस करके ना ही फसल होती है और ना ही किसान के पास कोई आमदनी आती है उसका खेत खाली रह जाता है मेरे हिसाब से हर जिले में छोटे किसानों के लिए खाद बीज और कीटनाशक की व्यवस्था की जाए जिसमें किसान के जमीन के अनुसार उसे धन राशि दी जाए और फसल बिकने के बाद वह धनराशि किसन से वसूली जाए। या वो अपने उत्पाद हमारे यहां बेच सके इसकी व्यवस्था की जाए
Download the medial app to read full posts, comements and news.