Bharat ki Bus • 1y
विद्युत परिवहन प्रणाली कई महत्वपूर्ण लाभ प्रदान करती है। यह पर्यावरण के अनुकूल है क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन (EV) शून्य टेलपाइप उत्सर्जन करते हैं, जिससे पारंपरिक ईंधन चालित वाहनों की तुलना में वायु प्रदूषण और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन कम होता है। इससे जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद मिलती है और शहरी क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता में सुधार होता है। इलेक्ट्रिक वाहन अधिक ऊर्जा दक्ष होते हैं, क्योंकि वे आंतरिक दहन इंजन की तुलना में ग्रिड से अधिक ऊर्जा पहियों तक पहुँचाते हैं, जिससे ऊर्जा की बर्बादी कम होती है। इनके संचालन की लागत भी कम होती है, क्योंकि बिजली पेट्रोल या डीजल से सस्ती होती है और इलेक्ट्रिक वाहनों में कम चलने वाले हिस्से होते हैं, जिससे रखरखाव पर कम खर्च आता है। यह वाहन शोर प्रदूषण को भी कम करते हैं क्योंकि ये पारंपरिक वाहनों की तुलना में काफी शांत होते हैं। साथ ही, यह ऊर्जा पर निर्भरता को कम करते हैं, विशेष रूप से तब जब इन्हें सौर या पवन ऊर्जा जैसी नवीकरणीय स्रोतों से चलाया जाता है।
Hey I am on Medial • 1y
नमस्ते भारत, मैं लखनऊ उत्तरप्रदेश से उदय राज हूं। हमारा लक्ष्य बसों के मौजूदा बेड़े को रेट्रोफिटिंग के माध्यम से इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलना है, जो पूरी तरह से नई इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की तुलना में काफी अधिक लागत प्रभावी है। बैटरी स्वैपिंग सिस्टम क
See More

Hey I am on Medial • 11m
सीधी सी बात मुझे जितनी पढ़ाई करनी थी मै किया किंतु खुद के देश में रहकर खुद के धंधा बनाना हो तो परिवार के तरह बात करना होगा हिंदी में ।। मुझे 5 लाख की जरूरत है । धंधा एकदम मस्त जबरदस्त मेहनत और ईश्वर कृपया से सब सही रहा तो 5 लाख को 5 करोड़ 5 शाल में
See MoreHey I am on Medial • 8m
डियर फ्रेंड एंड एंट्रोपीन्योर में आपसे आज इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने कुछ विचार शेयर करना चाहता हु में एक स्मॉल बिजनेस स्टार्ट करना चाहता हु जिसको में ऑनलाइन ओर ऑफलाइन दोनों तरह से करूंगा मेरी रुचि शुरू से फूड बिजनेस में जायदा रही है और इसके लिए
See MoreHey I am on Medial • 10m
यदि आप एक अच्छा इन्वेस्टमेंट है कम से कम 50 लाख के दिन इन्वेस्ट कर सकते हैं तो मेरे पास एक गांव अच्छा बिजनेस है जिसमें 0% लॉस ऑन प्रॉफिट ही प्रॉफिट होगा कांटेक्ट मेरे से कांटेक्ट करें और यह बिजनेस गांव में सबसे तेज ज्यादा चलने वाला है और आज के युग के
See MoreDownload the medial app to read full posts, comements and news.